बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती बालिग, दिल्ली पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए है। लेकिन अब खबर आ रही है कि, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवान बालिग है। दिल्ली पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद बृज भूषण सिंह पर पाक्सो एक्ट की धारा हट सकती है।

बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग लड़की के यौन शोषण को मुद्दा बनाकर पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लड़की ने अपनी उम्र 2 साल कम बताई थी। जांच की अग्रिम कार्रवाई के तहत इस बात की संभावना है कि बृजभूषण पर लगी पॉक्सो की धारा हट सकती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारतीय पहलवान 18 जनवरी को पहली बार दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे थे। रोहतक की इस पहलवान के यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन अब जांच में यह बात की जानकारी सामने आ रही है कि, पहलवान नाबालिग नहीं, बालिग है।

Also Read – आज अजमेर से मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे PM मोदी, एक महीने में निकाली जाएगी 51 बड़ी रैलियां

बता दें कि कल पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने की घोषणा करके हलचल पैदा कर दी है। साथ ही पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठने की भी घोषणा की है। महिला पहलवानों ने कहा था कि जिस दौरान बृजभूषण ने उसके साथ यौन शोषण किया उस दौरान वह नाबालिग थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने यौन शोषण व पाक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।