आज 48 जिले में अति भारी बारिश की संभावना, 5 जुलाई को बनेगा तीव्र सिस्टम, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 2, 2025
MP Weather

MP Weather : मध्य प्रदेश में कोई मौसम सिस्टम सक्रिय है। जिसके साथ ही अगले चार दिन तक झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी रहने वाला है। ग्वालियर चंबल संभाग सहित सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

प्रदेश के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती ।है मौसम प्रणाली की सक्रियता के कारण पूरे हफ्ते मौसम बिगड़ रहेगा। 5 जुलाई को सिस्टम के सबसे मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है। आज बुधवार को 48 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बुधवार को 48 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में मानसून भी अपने पूरे जोर पर है। वर्तमान में मानसून की द्रोणका गंगानगर रोहतक कानपुर वाराणसी झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वही कम दबाव का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास सक्रिय है, जो पश्चिम उत्तर पश्चिम की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसके कारण उत्तर प्रदेश में एक अन्य द्रोणिका का निर्माण हुआ है। जिसके कारण उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

येलो अलर्ट जारी

बुधवार को नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है जबकि भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, देवास, रायसेन, शिवपुरी, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, शहडोल, अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश की संभावना 

गुरुवार 3 जुलाई की बात करें तो सिंगरौली जिले में अधिकारी बारिश देखी जा सकती है। वहीं ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, दमोह, पन्ना, सतना, सीधी, जबलपुर, उमरिया, कटनी, शहडोल और मंडला में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

शुक्रवार 4 जुलाई को जबलपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी और पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि ग्वालियर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार, बैतूल, सिवनी, छतरपुर, गुना में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि अलर्ट वाले जिले में राहत और बचाव दल को सक्रिय रखा जाए और जरूरी तैयारी पहले से सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। जरूरी न होने पर घर से बाहर निकलने से बचाना सही रहेगा। स्कूल और प्रशासनिक कार्यालय को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।