नेता बनने के लिए लड़ पड़े कांग्रेसी, विधायक दल की बैठक में एक-दूसरे पर जमकर चलाए लात-घूसे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 13, 2020

पटना : बिहार चुनाव के नतीजे के बाद यह साफ़ हो गया है कि बिहार में एक बार फिर से NDA की सरकार का ही राज होगा. वहीं महागठबंधन भी जोड़-तोड़ की कोशिशों के साथ सरकार बनाने में लगा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस की विधायक दलों की शुक्रवार को बैठक हुई. लेकिन इस दौरान कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए.

शुक्रवार को कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और इस दौरान कुछ नेता आपस में लड़ पड़े. इस बवाल की शुरुआत कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे को चोर कहने के साथ हुई. धीरे-धीरे मामला गाली-गलौज में तब्दील हो गया.

दरअसल, पटना में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से विधायक सिद्धार्थ के बीच तीखी नोकझोक हुई और इस दौरान दोनों विधायक कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर आमने-सामने हो गए.

जानकारी के मुताबिक़, इस दौरान सिद्धार्थ के समर्थकों की तरफ से विजय शंकर दुबे को चोर कह दिया गया. ऐसे में विजय शंकर के समर्थक भी चुप नहीं बैठें और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हो गई. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर मैदान में थी और उसे इस दौरान 19 सीटों पर ही कामयाबी मिल पाई.