अब भारतीय नौसेना की और बढ़ेगी ताकत, अमेरिका ने सौंपे 2 MH-60R हेलीकॉप्टर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 17, 2021

भारतीय नौसेना की ताकत और भी बढ़ने वाली है.दरअसल, अमेरिकी नौसेना ने भारतीय नौसेना को पहले दो MH-60R मल्टी रोल हेलीकॉप्टर (MRH) सौंपे हैं. इससे भारतीय नौसेना ओर भी मजबूत हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित 24 हेलीकॉप्टरों को अमेरिकी सरकार से 2.4 बिलियन अमरीकी डालर की अनुमानित लागत से फॉरेन मिलिट्री सेल्स के तहत खरीद रही है.

वहीं, शुक्रवार को एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना में हेलीकॉप्टरों के औपचारिक ट्रांसफर को मार्क किया गया था. इस समहारोह में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भाग लिया.

इस समारोह में वाइस एडमिरल केनेथ व्हाइटसेल, कमांडर नेवल एयर फोर्सेज, यूएस नेवी और वाइस एडमिरल रवनीत सिंह, डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ के बीच दस्तावेजों को लेकर प्रक्रिया पूरी की गई. कार्यक्रम में अमेरिकी नौसेना और लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन का वरिष्ठ नेतृत्व भी मौजूद रहा.