नीतीश ने बढ़ाया BJP का सरदर्द, बोले- पेगासस मामले में होनी चाहिए जांच

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 2, 2021

नई दिल्ली। संसद से लेकर सड़क तक पेगासस जासूसी केस में विपक्ष केंद्र सरकार को लगातार आड़े हाथों ले रही है। जिसके बाद अब विपक्ष की आवाज को अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी साथ मिल गया है। नीतीश कुमार का कहना है कि पेगासस केस की निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम टेलीफोन टैपिंग के मामले कई दिनों से सुन रहे हैं. ऐसे में जांच होनी चाहिए। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि सावधानी से पूरे मामले की जांच हो सकती है।

नीतीश कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही सही कदम उठाया जाए. क्या हुआ है, क्या नहीं हुआ है, इसे पार्लियामेंट में कुछ लोग भूल रहे हैं। समाचार पत्रों में लगातार खबरें सामने आ रही हैं। किसी को लोग किस तरह से सुन रहे हैं, उस पर कब्जा कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।

संसद में भी हो बहस

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि संसद में पेगासस जासूसी केस पर बहस भी होनी चाहिए, जांच भी होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि जब इतने दिनों से लोग संसद में मुद्दा उठा रहे हैं, तो इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आए। अगर कोई किसी को भी परेशान करने की कोशिश कर रहा है, तो जांच तो होना ही चाहिए।

इस बयान से बढ़ेगी मुसीबत ?

गौरतलब है कि, नीतीश कुमार एनडीए के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं और बड़े नेताओ के भी काफी ख़ास है। बिहार में बीजेपी के सहयोग से वे मुख्यमंत्री भी हैं। ऐसे में अगर वे अपनी ही सहयोगी सरकार से जांच की मांग करते हैं, तो विपक्ष को बल मिलना स्वाभाविक है। नीतीश कुमार दरअसल जनता दरबार के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सोमवार को यह बात कही है।