MP News: खजुराहो लोकसभा सीट पहुंची स्मृति ईरानी, कहा- अबकी बार 400 पार, विपक्ष आतंकी संगठनों से…

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 3, 2024

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज मध्य प्रदेश दौरे पर है। आज वह खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा के साथ क्षेत्र में आगामी चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही है। आज बुधवार को खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विष्णु दत्त शर्मा ने अपना नामांकन फॉर्म भरा।

‘अबकी बार 400 पार’

विष्णु दत्त शर्मा ने नामांकन फॉर्म भरने से पहले शहर के मंदिर में भगवान जुगल किशोर की पूजा कर उनसे आशीर्वाद माँगा। इसके साथ आज पन्ना में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने मंच से जनसभा को सम्बोधित किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि टिकटों में बदलाव कर विपक्षी दलों ने दिखा दिया है कि अबकी बार 400 पार और एक बार फिर मोदी सरकार का नारा सच हो रहा है। मैं वीडी शर्मा को उनकी जीत की अग्रिम बधाई देती हूं।

‘हम यह भी जानते हैं कि 2047 में क्या करना है’

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर खूब अटकलें लगाई गईं लेकिन नतीजों ने मध्य प्रदेश में संगठन की ताकत दिखा दी। पिछले लोकसभा चुनाव में जो बूथ छूट गए थे। उन्हें भी इस बार जीतना है। सुनने में आ रहा है कि वायनाड में कुछ लोग चुनाव फॉर्म भर रहे हैं और आतंकी संगठनों से मदद मांग रहे हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया था। उनका इंडी एक गठबंधन है जो नहीं जानता कि 2024 में क्या करना है। हम यह भी जानते हैं कि 2047 में क्या करना है।