मास्टर ब्लास्टर सचिन और स्पिनी ने मिलाए हाथ, बने मुख्य ब्राण्ड एंडाॅर्सर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 15, 2021

मुंबई। सैकण्ड हैण्ड कारों के लिए अग्रणी फुल स्टैक ऑनलाइन टू ऑफलाईन रीटेल प्लेटफाॅर्म स्पिनी ने भारतीय खेल जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी की है। सचिन कंपनी के सामरिक निवेशक और मुख्य ब्राण्ड एंडाॅर्सर हैं। मास्टर ब्लास्टर के साथ यह साझेदारी स्पिनी की यात्रा में एक और अध्याय है, जो युवा भारतीयों के लिए कार की खरीद-बिक्री के अनुभव को आसान बनाकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ALSO READ: सावधान इंदौर: ये काम किया तो 20 हजार का फाईन भरना पड़ेगा

सचिन तेंदुलकर को लगातार सबसे ज़्यादा इंटेग्रिटी के साथ सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देने के लिए जाना जाता रहा है। इन्हीं मूल्यों के साथ युवा भारतीयों को प्रेरित करने के प्रयास में स्पिनी ने युनिवर्सल रोल माॅडल को चुना है, जो अपने परफोर्मेन्स, प्रत्यास्थता और निरंतर सुधार के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं। सचिन ने कहा हमारा देश युवा हो रहा है और हमारी महत्वाकांक्षाएं बड़ी होती जा रही हैं। आज के उद्यमी ऐसे समाधान बनाते हैं जो इन महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकें। स्पिनी के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है एक ऐसी टीम जो सही तरीके से आधुनिक समाधानों का निर्माण करती है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन और स्पिनी ने मिलाए हाथ, बने मुख्य ब्राण्ड एंडाॅर्सर