जनसुनवाई में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, इस बात से थी परेशान, देखें Video

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 13, 2024

देवास : मध्यप्रदेश के देवास जिले के नगर निगम कार्यालय में महापौर जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह नजारा देखकर लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि, आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिसके कारण वह परेशान थी।

जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया। वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने महिला से तुरंत पेट्रोल का बोतल छीन ली और आत्मदाह करने से रोका। महिला का आरोप है कि उसे नगर निगम में ठेके पर काम पर रखा गया था, लेकिन उसे पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पाने से उन्हें एग्जाम में बैठने नहीं दिया जा रहा है।

बता दें कि, हर बुधवार को नगर निगम में लगने वाली महापौर जनसुनवाई में महिला अपनी शिकायत लेके पहुंची थी। लेकिन जब उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।