प्रदेश में बदली हवाओं की चाल, कल से घिरेंगे बादल, इंदौर-उज्जैन समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 31, 2025
UP Weather Update

मध्य प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जहां दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं रातों की कड़ाके की ठंड से अब राहत मिलने लगी है। हवाओं के बदले रुख ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है।

पिछले 24 घंटे में तापमान में बड़ा उछाल

गुरुवार को मंडला सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, खजुराहो 8.2 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना। भोपाल, जबलपुर, सागर, उज्जैन समेत कई शहरों में दिन का तापमान 28-30 डिग्री के बीच पहुंच गया है, जिससे दिन में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है।

1 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 1 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है।

फरवरी के पहले हफ्ते में फिर लौटेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड का एक और दौर आ सकता है। हालांकि, ज्यादा कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी, लेकिन कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री तक गिर सकता है।

कहां कैसा रहा तापमान?

सबसे गर्म शहर: मंडला – 32°C, सिवनी – 31.5°C, खंडवा – 31.9°C
सबसे ठंडे शहर: खजुराहो – 8.2°C, चित्रकूट (सतना) – 8.8°C, ग्वालियर – 9.4°C

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

31 जनवरी तक तापमान बढ़ने की संभावना
1 फरवरी से बादल छाने और बारिश के आसार
फरवरी के पहले हफ्ते में ठंडक लौटने की उम्मीद