Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश के लाड़ली बहनों का इंतजार जल्दी समाप्त होने वाला है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि एक हफ्ते के अंदर कभी भी जारी की जा सकती है। बता दे कि इस योजना की 23वीं किस्त की राशि हो चुकी है। वही 24 किस्त की राशि इस महीने जारी की जानी है।
मार्च 2025 तक हर महीने की 10 तारीख के बीच योजना की राशि जारी कर दी जाती थी लेकिन अप्रैल में इस किस्त को 16 तारीख को जारी की गई थी। जिसके बाद अब अगली किस्त 15 तारीख तक जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अगली किस्त 15 तारीख तक जारी होने का अनुमान
बता दे कि अप्रैल में कैबिनेट बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मोहन सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रति महीने की 15 तारीख के आसपास लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए मासिक भेजे जाएंगे। इसी दिन 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की भी राशि जारी की जाएगी 0।
लाड़ली बहना योजना के लिए हर महीने सरकार को करीब 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की जरूरत होती है और मध्य प्रदेश सरकार को 2025-26 के केंद्रीय बजट के हिस्से में 1.11 करोड रुपए मिलने का इंतजार है। ऐसे में जल्द योजना की राशि जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लाड़ली बहना योजना नहीं होगा बंद -सीएम
बता दे की हाल ही में मंडला में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट किया है की लाड़ली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा। हर महीने लाड़ली बहनों योजना के तहत बहनों के खाते में 1250 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि योजना बंद हो जाएगी। अब नहीं देंगे। बंद कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं है। हम बहनों की राशि बंद नहीं होने देंगे, लगातार उनके खाते में राशि भेजी जाएगी।
कब हुई योजना की शुरुआत
लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना उनके जीवन को बेहतर करना था। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को पहले हजार रुपए देने का फैसला किया गया था जबकि पहले किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
हालांकि रक्षाबंधन पर 2023 में राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीने के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15000 रूपए उनके खाते में दिए जा रहे हैं। अब तक 23 किस्त का भुगतान भी किया जा चुका है। अब जल्दी उन्हें 24वीं किस्त की राशि जारी की जाएगी। इस महीने की 15 तारीख से पहले उनके खाते में राशि भेजने की तैयारी है।