Vaishali Thakkar चाहती थीं मरने के बाद ‘नेत्रदान’, परिजनों ने की पूरी इच्छा, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी अभिनेत्री की खूबसूरत आँखे

Shivani Rathore
Published:
Vaishali Thakkar चाहती थीं मरने के बाद 'नेत्रदान', परिजनों ने की पूरी इच्छा, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी अभिनेत्री की खूबसूरत आँखे

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नामक धारावाहिक से अभिनय जगत में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने दो दिन पहले मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी इंदौर पुलिस ने बरामद किया था, जिसके बाद से इंदौर पुलिस के द्वारा मामले की जाँच की जा रही है और अभिनेत्री की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली के इंदौर स्थित घर के पास ही रहने वाले शादीशुदा राहुल नामक व्यक्ति के द्वारा शादी के लिए प्रताड़ित करने के बाद अभिनेत्री ने यह भयानक कदम उठाया था, मामले की विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा।Vaishali Thakkar चाहती थीं मरने के बाद 'नेत्रदान', परिजनों ने की पूरी इच्छा, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी अभिनेत्री की खूबसूरत आँखे

Also Read-PM Modi मध्यप्रदेश में Virtually मनाएंगे ‘धन तेरस’, साढ़े चार लाख परिवारों को सौपेंगे अपना आशियाना

वैशाली ठक्कर चाहती थीं मरने के बाद ‘नेत्रदान’, परिजनों ने की पूरी इच्छाVaishali Thakkar चाहती थीं मरने के बाद 'नेत्रदान', परिजनों ने की पूरी इच्छा, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी अभिनेत्री की खूबसूरत आँखे

जानकारी के अनुसार मृतका अभिनेत्री वैशाली ठक्कर मरने के बाद अपनी आँखे दान करना चाहती थीं, जिससे की कोई उनकी आँखों से इस दुनिया को देख सके। उनके परिजनों के अनुसार वैशाली को अपनी आँखे बहुत ही पसंद थी और वो चाहती थीं के उनकी आँखों को उनकी मृत्यु के बाद दान कर दिया जाए। वैशाली ठक्कर के द्वारा दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद उनके परिजनों के द्वारा उनकी इस सदिच्छा का सम्मान करते हुए अंतिम संस्कार से पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को उनकी आंखें दान कर दी।

Also Read-Ratlam : राजा-महाराज दारू पीकर रहते थे टुन्न, शेर हमारे समाज के लोग मारते थे, MP के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का विवादित बयान

‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ ने दिलाई थी पहचानVaishali Thakkar चाहती थीं मरने के बाद 'नेत्रदान', परिजनों ने की पूरी इच्छा, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी अभिनेत्री की खूबसूरत आँखे

कई सीरियल्स में काम कर चुकी वैशाली ठक्कर को वर्ष 2015 में आये धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अभिनेत्री वैशाली ठक्कर को विशेष पहचान भारतीय दर्शकों में दिलाई थी, जिसमें उन्होंने संजना का पात्र निभाया था, यह धारावाहिक भारतीय टीवी दर्शकों में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था, जिसके बाद वैशाली ठक्कर की ख्याति एकाएक बढ़ गई थी । इसके साथ ही उन्होंने ससुराल सिमर का शो में अंजलि भारद्वाज नाम का पात्र अभिनीत किया था।