प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 22, 2024

प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। कुछ दिनों से तेज गर्मी के प्रकोप को अब बारिश से राहत मिल सकती है। मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू हो चूका है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानि सोमवार को जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल समेत प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

मौसम विभाग के मुताबिक मौसमी सिस्टम में बदलाव के कारण ऐसा मौसम बन रहा है। आमतौर पर इस महीने में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार अप्रैल में कुछ ही दिनों में कुछ जिलों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों के दौरान देखा जाए तो राज्य के किसी भी जिले में पारा 40 से ऊपर नहीं रहा है।

रविवार को खंडवा, नीमच, दमोह और खरगोन में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा है। वहीं, भोपाल, इंदौर, खरगोन, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के जबलपुर, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, अनुपपुर, और मैहर में बारिश होने की सम्भावना है। बंगाल की खाड़ी में अभी भी चक्रवात बना हुआ है, जिससे आ रही नमी के कारण बादल छा रहे हैं और कई जगहों पर बारिश भी हो सकती