प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 4, 2024

अप्रैल माह के साथ प्रदेश में गर्मी का भी आगमन हो चूका है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक इस माह में भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। मध्य प्रदेश में अप्रैल के महीने में आंधी और बारिश का रुख बना हुआ है। इस बार भी मौसम ऐसा ही रहेगा। 7 अप्रैल से अगले 2 दिनों तक राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश होगी।

मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

यह भी अनुमान है कि मध्य प्रदेश में अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ेगी और ग्वालियर-चंबल सबसे गर्म रहेगा। आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि अप्रैल में गर्मी का रुख रहता है। इस बार भी भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में लू चलने के साथ ही शहरों में रातें भी गर्म होंगी। हालांकि, जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल, रीवा सहित प्रदेश के 18 जिलों में बारिश हो सकती है।

IMD भोपाल के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश शहरों में बारिश की सम्भावना है। मध्य प्रदेश में 5 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर 1-2 दिन बाद प्रदेश में देखने को मिलेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश, तूफान और बादल रहेंगे।

इन जिलों में होगी बारिश:

प्रदेश में इस हफ्ते के आखिरी में बारिश की सम्भावना है। 6 अप्रैल को सीहोर, रायसेन, भोपाल, बालाघाट, और मंडला में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 7 अप्रैल को सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, बालाघाट, कटनी और मऊगंज में भी हल्की बारिश हो सकती है।