प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 30, 2024

अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से हीट वेव येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके दो दिन बाद प्रदेश में सामान्य माहौल देखने को मिलेगा। इसके बाद 3 मई से राज्य में तापमान फिर से बढ़ने का अनुमान है। इसलिए नागरिकों से धूप में निकलते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।

देश में मौसम का मिज़ाज़:

अगले 24 घंटे अहम हैं और मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, दमोह और ग्वालियर में लू चलने की आशंका जताई है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, खरगोन, खंडवा, नीमच समेत दक्षिणी जिलों में तापमान बढ़ने की संभावना है और लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। दक्षिणी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र स्थिति बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल में मौसम शुष्क रहेगा। एक तरफ राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं कुछ जगहों पर बेमौसम बारिश का संकट भी जारी है। पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।