प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 12 घंटो में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 21, 2024

मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रह है। कुछ दिनों पहले प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का मौसम छाया हुआ था। हालांकि, कुछ दिनों से प्रदेश में लू का प्रकोप शुरू हो चूका था। अब मौसम विभाग के द्वारा एक बार फिर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़ :

मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों में बारिश और तूफान का अनुमान है। साथ ही इंदौर और भोपाल समेत 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में दिखेगा। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी और आंधी की आशंका है।

नरसिंहपुर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, हरदा, बैतूल और खजुराहो समेत कई जिलों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में भी काफी गर्मी दर्ज की गई है। प्रमुख स्थानों के तापमान पर नजर डालें तो खंडवा और खरगोन में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

इसके साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका भी जताई है। सिवनी, मंडला, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में 22 अप्रैल को बारिश की संभावना है। इसके साथ जबलपुर, भोपाल, इंदौर, हरदा, बैतूल में हल्की बारिश की सम्भावना है।