कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों पर लगा ब्रेक, सज्जन वर्मा बोले- कमलनाथ जी कह रहे हैं कि….

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 19, 2024

बीतें कुछ दिनों से देश की राजनीति में काफी हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते है। हालाँकि, अब कांग्रेस की तरफ से इन अटकलों को खत्म किया जा रहा है। आज दोपहर को दिल्ली में कमलनाथ और उनके कुछ विधायकों की बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

सज्जन वर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी कह रहे हैं कि कोई कहीं नहीं जाने वाला। जिन लोगों ने कांग्रेस को वट वृक्ष बनाया है, वो कैसे छोड़ सकते हैं। इसी के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने इन ख़बरों पर मीडिया से बातचीत के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आगे किया है।

कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों पर लगा ब्रेक, सज्जन वर्मा बोले- कमलनाथ जी कह रहे हैं कि....

सज्जन वर्मा ने बताया कि कमलनाथ की राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात हुई है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि आज कमलनाथ के दिल्ली आवास पर बैठक चल रही थी। कमलनाथ की इस बैठक में मध्य प्रदेश के कुछ विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल थे। इसी दौरान दिल्ली में कमलनाथ के करीबी व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा ‘कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने (पार्टी छोड़ने के बारे में) ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है। अभी उनका फोकस इस बात पर है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जातीय समीकरण कैसे होंगे।