राजस्व विभाग की गाडराखेड़ी स्थित भूमि परिसम्पत्ति की बिक्री हेतु निविदा जारी, जमा करने की 9 दिसम्बर अंतिम तिथि

इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लिमिटेड भोपाल द्वारा भू-खण्ड क्रमांक-3, वार्ड क्रमांक 9, गाडराखेड़ी, तहसील मल्हारगंज, जिला इंदौर स्थित राजस्व विभाग की भूमि परिसम्पत्ति कुल क्षेत्रफल 8187 वर्ग मीटर बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मध्य प्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लिमिटेड भोपाल द्वारा 27 अक्टूबर 2022 को सम्पत्ति के विक्रय हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 09 दिसम्बर 2022 निर्धारित है। शासन द्वारा इस सम्पत्ति का रिजर्व मूल्य 5.68 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है।

मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लिमिटेड के सचिव ने बताया कि परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के संबंध में प्री-बिड बैठक 21 नवम्बर 2022 को परिसम्पत्ति स्थल पर दोपहर 12 बजे से अपराह्न 02 बजे तक आयोजित की गई है। इस सम्पत्ति की नीलामी निविदा/ई-ऑक्शन के माध्यम से 12 दिसम्बर 2022 को की जाना है।

Also Read : Uttar Pradesh : धर्म परिवर्तन कर निकाह से इनकार करने पर 19 वर्षीय युवती को छत से दिया धक्का, मौके पर हुई मौत

निविदा हेतु आवेदन एम.पी. ई-टेण्डर www.mptenders.gov.in पर जाकर Madhya Pradesh State Asset Management Company Ltd. के अंतर्गत किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सहायक प्रबंधक (सिविल), म.प्र. राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लि. श्री अगम श्रीवास्तव (मोबाईल नं. 9131989643) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।