मप्र विधानसभा में अनुपूरक बजट आज, 12 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट, विपक्ष ने की हरदा मामलें पर चर्चा की मांग

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 8, 2024

मध्य प्रदेश में कल यानी बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन रहा। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण में सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां बताईं। यह अभिभाषण करीब 48 पेज का था। मगर राज्यपाल इसके सिर्फ कुछ हिस्सा पढ़ पाए। क्यूंकि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद में ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था। जिसके कारण वह अपना अभिभाषण पूर्ण नहीं कर पाए।

देश में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार अभी अंतरिम बजट पेश कर रही है। सरकार के मुताबिक, मानसून सत्र के दौरान पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। आज यानी गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार के कार्यकाल का पहला वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि, इसके साथ कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोमवार 12 फरवरी को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद काफी हंगामा किया। इस हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह तक स्थगित कर दी गई थी। आज माना जा रहा है कि विपक्ष हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का मामला आज विधानसभा में उठाएगा। हरदा हादसे में हुए नुकसान को लेकर आज विधानसभा में चर्चा हो सकती है। कार्य मंत्रणा समिति में हरदा मामलें पर चर्चा हुई है। हादसे में हुए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गई है।