मोहन कैबिनेट बैठक में इंदौर को खास सौगात, 31 मई से शुरू होगी मेट्रो, अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए 773 करोड़, जानें अन्य फैसले

इंदौर के गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध महाराणा यशवंत राय चिकित्सालय परिषद में कुल 773.007 करोड रुपए की लागत से 1450 सीटर नवीन शिक्षण चिकित्सालय भवन का निर्माण किया जाएगा।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Mohan Cabinet Decision : मध्य प्रदेश के कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। दरअसल 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में कई योजना को प्रदेश में शुरू करने का निर्णय लिया गया हैं। इसके अलावा इंदौर मेट्रो और दतिया सतना एयरपोर्ट के वर्चुअल लोकार्पण पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

इंदौर में हुई कैबिनेट बैठक में एक बार फिर से राहवीर योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया हैं। बता दे कि राहवीर योजना भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजना में से एक है ।भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस योजना को मध्य प्रदेश में भी लागू करने की कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत सड़क एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को (गोल्डन ऑवर) यानी शुरुआत के 1 घंटे में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना होगा।

मदद करने वाले को ₹25000 का इनाम

यदि उसकी जान बच जाती है तो मदद करने वाले को ₹25000 का इनाम दिया जाएगा। बता दे कि पहले यह राशि 5000 से बढ़ाकर ₹25000 किया गया हैं। वहीं मदद करने वाले व्यक्ति सीधे भी एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचा सकता है। साथ ही उन्हें 108 नंबर और पुलिस को सूचना भी देनी होगी। वही इस काम के लिए मदद करने वाले व्यक्ति को भी पुलिस पत्र देगी और इसकी सूचना कलेक्टर तक पहुंच जाएगी।इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा मदद करने वाले व्यक्ति के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क मार्ग में घायलों का तत्काल इलाज मुहैया करना और उनकी जान को बचाना पहली प्राथमिकता के रूप में स्वीकार किया गया है।

मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा

इसके अलावा इंदौर उज्जैन भोपाल जबलपुर और ग्वालियर को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे। इसके लिए भी योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह प्राधिकरण शहर के व्यवस्थित विकास में सहयोग करेगा और दो संस्थाओं के बीच के गैप को भरने का काम इस प्राधिकरणका होगा।

अहिल्याबाई को समर्पित  स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम शुरू 

इतना ही नहीं लोग माता अहिल्याबाई को समर्पित  स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जरूरतमंद व्यक्ति बैंक ब्याज से ₹1000 प्रति वर्ष की छूट ले सकेंगे। योजना में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस योजना में महिलाओं युवा सहित सभी लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं योजना का मुख्य सदस्य रोजगार मूलक प्रशिक्षण देना है और महिला और पुरुष को रोजगार बांटने वाले के रूप में विकसित करना है।

इतना ही नहीं इंदौर के गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध महाराणा यशवंत राय चिकित्सालय परिषद में कुल 773.007 करोड रुपए की लागत से 1450 सीटर नवीन शिक्षण चिकित्सालय भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 550 सीटर नर्सिंग हॉस्टल और 250 सीटर मल्टी ऑडिटोरियम के निर्माण के भी स्वीकृति दी गई है।

वहीं महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं के लिए आवास का निर्माण करेगी। पीएम मोदी 31 मई को भोपाल में 2 लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं महिला कामगारों के लिए औद्योगिक क्षेत्र में आवास बनाने का निर्णय कैबिनेट में लिया गया है।

इंदौर मेट्रो और दतिया सतना एयरपोर्ट के वर्चुअल लोकार्पण

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में इंदौर मेट्रो और दतिया सतना एयरपोर्ट के वर्चुअल लोकार्पण पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इधर दतिया सपना एयरपोर्ट सहित इंदौर मेट्रो का लोकार्पण 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।