IRCTC Special train : मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी द्वारा दो गौरव पर्यटक ट्रेनों (दक्षिण दर्शन यात्रा, “देवभूमि बद्री केदार कार्तिक स्वामी” ) का संचालन किया जाएगा इसकी जानकारी रीजनल मैनेजर द्वारा दी गई है। रीजनल मैनेजर राजा भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश से दो पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जाना है।
इन स्टेशनों पर स्टॉपेज

पहली ट्रेन 7 जून को नागपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन “देवभूमि बद्री केदार कार्तिक स्वामी” यात्रा पर जाने वाली है। बता दे की ट्रेन नागपुर से होते हुए इटारसी भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा मथुरा और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से होकर गुजरने वाली है।
केदारनाथ, कार्तिक स्वामी और बद्रीनाथ के दर्शन
ऐसे में यात्रियों को इन स्टेशनों पर स्टॉपेज मिलेगा। वही राजा भट्टाचार्य के मुताबिक ट्रेन 70% तक बुक हो चुकी है। पहली यात्रा 8 रात और 9 दिन की होने वाली है। जिसमें केदारनाथ, कार्तिक स्वामी और बद्रीनाथ के दर्शन कराए जाएंगे।
यात्रा के खर्च
वहीं यात्रा की खर्च की बात करें तो प्रति व्यक्ति यात्रा का खर्च AC 3 कंपार्टमेंट के लिए 49990 रुपए , AC 2 डीलक्स श्रेणी के लिए 59990 रुपए और फर्स्ट एसी सुपीरियर श्रेणी के लिए 69990 रुपए प्रति व्यक्ति निश्चित किया गया है।
सुविधा उपलब्ध
यात्रियों को इस यात्रा में कन्फर्म हेलीकॉप्टर टिकट के अलावा भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन में आरामदायक यात्रा के साथ ही ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही AC बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार उन्हें आवास, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा और ऑन बोर्ड सुरक्षा सहित हाउसकीपिंग की सुरक्षा भी उपलब्ध होगी।
ट्रेन “दक्षिण दर्शन यात्रा”
इसके अलावा एक अन्य ट्रेन दक्षिण दर्शन यात्रा के नाम से रवाना होने वाली है। जुलाई में इसे इंदौर से रवाना किया जाएगा।
इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
यह ट्रेन इंदौर उज्जैन सुजालपुर सीहोर के रास्ते इटारसी बेतूल नागपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली है। इन स्टेशन पर यात्रियों को स्टॉपेज की सुविधा होगी ।
तिरुपति बालाजी के अलावा रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शन
यात्रा 9 रात और 10 दिन की होने वाली है। जिसमें तिरुपति बालाजी के अलावा रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शन कराए जाएंगे।
यात्रा के खर्च
यात्रा के खर्च की बात की जाए तो स्लीपर इकोनॉमिक्स श्रेणी के लिए 18000 रुपये जबकि AC थर्ड स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 29500 निर्धारित किए गए हैं। AC2 कंफर्म श्रेणी के लिए 38500 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। ऐसे में यात्रियों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन दो ट्रेन के जरिए वह बद्रीनाथ से कन्याकुमारी तक की यात्रा कर सकेंगे।