मंगल और केतु मिलकर बनाएंगे कुजकेतु योग, इन राशियों का भाग्योदय, अपार धनवर्षा सहित नौकरी-प्रतिष्ठा लाभ

केतु और मंगल मिलकर कुछ राशियों के धान में वृद्धि करेंगे। नौकरी में प्रमोशन के साथ ही आर्थिक रूप से उन्हें वरिष्ठ बनाएंगे।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Kujketu yog 2025 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय-समय पर गोचर करते हैं और ग्रहों के गोचर के साथ ही कई ग्रहों की युति में आते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश दुनिया पर पड़ता है।

दरअसल मंगल सिंह राशि में 7 जून को प्रवेश करने वाले हैं। जहां पहले से केतु विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में मंगल और केतु की युति देखने को मिलेगी और मंगल और केतु सिंह राशि में एक साथ कुजकेतु योग का निर्माण करेंगे।

कुजकेतु योग कई राशियों के लिए बेहतर

कुजकेतु योग कई राशियों के लिए बेहतर साबित होने वाला है। केतु और मंगल मिलकर कुछ राशियों के धान में वृद्धि करेंगे। नौकरी में प्रमोशन के साथ ही आर्थिक रूप से उन्हें वरिष्ठ बनाएंगे।

राशियों को लाभ

जिन राशियों को इसका लाभ मिलने वाला है, उसमें तीन राशियां विशेष करके शामिल है।

मिथुन राशि के लिए केतु और मंगल की युति बेहद ही लाभकारी साबित होने वाली है। युति आपके तीसरे भाव में बनने वाली है। ऐसे में साहस पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहन का सहयोग मिलेगा। सीनियर से सहयोग प्राप्त करेंगे। काम की सराहना की जाएगी। प्रमोशन के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि के लिए यह युति बेहद ही सकारात्मक साबित होगी। किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। काम कारोबार के संबंध में यात्रा करनी पड़ सकती है। करियर से जुड़ी नई योजना पर काम करेंगे। किसी नए प्रोजेक्ट को साझेदारी में शुरुआत कर सकते हैं। भविष्य में इससे बेहतर लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। किसी धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

तुला राशि के लिए यह युद्ध बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है। गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान में होने वाला है। धन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। साथ ही नौकरी बदलने यह उच्च पद के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इसमें सफलता मिल सकती है। संपत्ति के मामले में आप किस्मतवान रहेंगे। कोई अटका हुआ धन वापस मिल सकता है।

Note : यह आलेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। किसी भी जानकारी के लिए अपनी ज्योतिष आचार्य से संपर्क करें।