इस दिन शुरू होंगे करोड़ों की लागत से बने 5 रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 21, 2025
CG 5 Railway sattion

chhattisgarh 5 Railway stations : राज्य को पांच पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली है। दरअसल गुरुवार 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के पांच रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इन सभी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। वही इन अमृतसर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर अंबिकापुर में कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जहां राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहने वाले हैं।

5 रेलवे स्टेशन को किया गया पुनर्विकसित

छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 5 रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पांच स्टेशन में रायपुर के उरकुरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। जिसे पुनर्विकसित किया गया है। इस स्टेशन को श्रमिक और बस्तर आर्ट थीम पर तैयार किया गया हैं।

रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी के मुताबिक यहां इंडस्ट्रियल एरिया के काफी लोग सफर करते हैं। ऐसे में उनके सुविधा का ध्यान रखा गया है। एसी वेटिंग एरिया और महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया निर्मित किए गए हैं। वहीं स्टेशन पर कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे उनकी सुरक्षा का ख़ासा ध्यान रखा जा सके।

2022 में अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत

बता दे की रेल मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2022 में अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत देश भर के 1300 रेलवे स्टेशन को आधुनिक परिवहन केंद्रों में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया था। सरकार लगातार इस पर काम कर रही थी। 6 अगस्त 2023 और 26 फरवरी 2024 को दूसरे चरण में इस योजना के आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी।

32 में से 5 पर काम पूरा 

वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल छत्तीसगढ़ के स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। बता दे की कुल 32 रेलवे स्टेशन का चयन इस योजना के तहत किया गया है। जिस पर 1680 करोड रुपए का अनुमानित खर्च माना जा रहा है। इसमें से पांच स्टेशन पर अब कार्य पूरा हो चुका है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई को करने वाले हैं। वहीं इन रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनकी सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।