MP

School Holiday : छात्रों के लिए खुशखबरी, गर्मियों की छुट्टियां बढ़ी आगे, अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: June 15, 2023

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी। एक बार फिर से स्कूल में गर्मी के वेकेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं इस विषय में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। CM के निर्देश के साथ ही विद्यालय में गर्मी के अवकाश को आगे बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में भयानक गर्मी और टेंपरेचर बढ़ने का दौर जारी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अहम डिसीजन लिया गया। जिसमें गर्मी के अवकाश को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं हॉलिडे की समय सीमा को 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया है।

समर वेकेशन को 15 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया

प्रचंड गर्मी के प्रकोप को देखते हुए समर वेकेशन को 15 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब सभी विद्यालय 25 जून तक क्लॉज रहेंगे। 26 जून से स्कूलों को पहले की तरह खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सेफ्टी जरुरी है।

School Holiday : छात्रों के लिए खुशखबरी, गर्मियों की छुट्टियां बढ़ी आगे, अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बिलासपुर समेत 3 संभागों में टेंपरेचर 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर भी समर वेकेशन की लिमिट को आगे बढ़ा दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से इस मामले में आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अंतर्गत 25 जून तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। वही शालाएं 26 जून से शुरू होगी।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP स्कूलों को 26 जून तक के लिए बंद रखा गया

वहीं इसी के साथ यूपी सरकार द्वारा स्कूलों को 26 जून तक के लिए बंद रखा गया है। सभी विद्यालयों को 27 जून से खुलेंगे। पहले स्कूलों को 15 जून को खोलने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था। वही गर्मी की छुट्टियों को भयानक गर्मी को देखते हुए फिर से आगे बढ़ा दिया गया है।