अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: भारत में चक्रवात तूफान बिपरजॉय तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। बिपरजॉय तूफान को लेकर कई प्रदेश में इसका अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वहीं मध्‍य प्रदेश में भी इसका प्रभाव रहेगा। इसी के साथ इंडियन रेलवे ने पहले ही कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया है। मौसम विभाग ने MP के लगभग 23 जिलों में इसका अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, कल बुधवार शाम राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई है।

CG WEATHER : छत्‍तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा  मौसम, यलो अलर्ट जारी - City News Raipur

भारत में एक बड़ा तूफान गुजरात के तट से टकराने वाला है। जिसके गुजरात के तटों के अतिरिक्त अन्य राज्यों पर भी असर देखने को मिल सकता है। अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण प्रदेश में इंदौर भोपाल ग्वालियर और जबलपुर में कहीं कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश होने के संकेत जताए जा रहे हैं। MP मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 जून को प्रदेश के अधिकांश भागों में तेज गर्मी पड़ सकती है, लेकिन कुछ शहरों में छिटपुट बरसात का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। इसी के साथ 15 जनू के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

Also Read – इन राशि वाले जातकों पर मेहरबान होगी मां लक्ष्मी, इंटरव्यू में होगा सिलेक्शन, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

आज इन जिलों में होगी बारिश,छाएंगे बादल

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, छाएंगे बादल,  मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

MP मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में साधारण वर्षा हो सकती है। वही धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, सिवनी और गुना में भी काले घने बादल छा सकते हैं। वही जबलपुर समेत संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ मामुळे बौछारें भी पड़ सकती हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में 15 और 20 जून को गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है।

14 से दिखेगा मौसम में परिवर्तन

एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम, छाएंगे काले बादल, इन 10 जिलों में होगी तेज  बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर में चक्रवात के प्रभाव से 15 जून तक इसी प्रकार बादल छाए रहने और तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं। इस बीच टेंपरेचर में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। 15 जून के बाद अरब सागर से आ रही नमी और जम्मू-कश्मीर में आने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर समेत अंचल में अधिकांश स्थानों पर तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। भोपाल में 13 जून और 16 जून को बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

चक्रवात का प्रभाव

UP Weather: Rain expected after three days in eastern UP lucknow kanpur  gorakhpur varanasi allahabad - UP Weather: पूर्वी यूपी में तीन दिन बाद  बारिश के आसार, जानिए क्यों करना पड़ रहा

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय धीरे-धीरे भयानक रूप ले रहा है। इसका प्रभाव देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। आज बिपारजॉय गुजरात तट से टकराएगा। इसको लेकर गुजरात मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में अरब सागर में बना चक्रवात पोरबंदर से 310 किमी दूर गुजरात व उससे लगे इलाकों में एक्टिव है। इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चलेंगी। वहीं दोपहर बाद गरज-चमक के साथ वर्षा की भी संभावना है। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवा बनी हुई है, द्रोणिका झारखंड, बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके असर से उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश क्षेत्र में रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना हैं।