इंदौर में मनाया गया विश्व दिव्यांगजन दिवस, दिव्यांगजनों ने अपनी कला और सामर्थ्य का किया प्रदर्शन

mukti_gupta
Published:

इंदौर। आज विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय विभाग ने शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर दिव्यांगजनों के लिये अनेक कार्यक्रम किये। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने हिस्सा लेकर अपनी कला और सामर्थ्य का प्रदर्शन किया। विजेता दिव्यांगजनों को पुरस्कृत भी किया गया।

विश्व दिव्यांगजन दिवस का आयोजन समाज कल्याण परिसर स्थित शासकीय संस्थाओ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय अस्थि बधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मानसिक रुप से अविकसित बाल गृह तथा राजकीय प्रौढ़ मूक बधिर प्रशिक्षण संस्थान के लगभग 125 श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक दिव्यांग बालक-बालिकाओं द्वारा अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया गया ।

इंदौर में मनाया गया विश्व दिव्यांगजन दिवस, दिव्यांगजनों ने अपनी कला और सामर्थ्य का किया प्रदर्शन

कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त संचालक, समाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्रीमती सुचिता तिर्की बेक द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धाओ जैसे दौड़, गोलाफेंक, चेयर रेस, मटकी फोड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत एकल नृत्य, एकल गायन, एकल नृत्य एवं समुह नृत्य में भाग लिया गया। स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में पवन चव्हाण अधीक्षक शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजेश मिश्रा अधीक्षक भिक्षुक प्रवेश केंद्र, नीता कुचेरिया मानसिक रुप से अविकसित बालगृह शैलेंद्र सोलंकी सामाजिक न्याय विभाग, समस्त शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित था।

Also Read : Indore : कलेक्टर इलैयाराजा ने एमटीएच अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरूस्त बनाने के दिये निर्देश

जिले में विभाग से पंजीकृत सभी संस्थाओं में खेल कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इनमें प्रमुख रूप से महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ, श्री युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास, मूक बधिर विद्यालय एवं अंधशाला, विकलांग कल्याण संघ, रोटरी पाल हैरिस स्कूल और आसरा संस्था प्रमुख रूप से शामिल हैं।