CM ने जलकार्य प्रभारी को इंदौर की रामसर साइट सिरपुर व यशवंत सागर तालाब के प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 5, 2023
इंदौर :  मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोपाल में रविन्द्र भवन में आयोजित समारोह के दौरान प्रदेश के कई शहरो के साथ ही इंदौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर किये गये कार्यो के संबंध में संवाद किया गया, इसी कम में मान. मुख्यमंत्री द्वारा देशभर में रामसर की 75 साईट में से इंदौर शहर में स्थित 2 रामसर साईट सिरपुर तालाब व यशवंत सागर तालाब के प्रमाण पत्र व मोमेन्टो देकर जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू व अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत को सम्मानित किया गया।
मान. मुख्यमंत्री  के भोपाल में आयोजित समारोह का प्रीतमलाल सभागृह रीगल चौराहे पर सीधा प्रसारण किया गया।  इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा इंदौर शहर में पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्थान व नागरिको को प्रशस्ति पत्र, देशी गोधन से निर्मित मां अहिल्या की प्रतिमा, मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्य नागरिक व संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 15 मई से 5 जून तक मेरी लाईफ मेरी स्वच्छता पोर्टल लॉच किया गया था, जिसमें जल संरक्षण हेतु वॉटर हावेस्टिंग, एनर्जी सेविंग, सिंगल युज प्लास्टिंग का उपयोग ना करने के साथ ही स्वच्छता के संबंध में किये जाने वालो कार्यो को अपलोड किया गया था, इसी क्रम में उक्त अभियान में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले संस्थान/नागरिको को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही मेरी लाईफ मेरी स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने पर नितेश जैन, हरेराम बिरला, नरेन्द्र सिंग चौहान, राजेश कोठारी, सुनिल कुशवाह, श्रीमती अलका सोनी, जय सिसोदिया, राजेश मानवत, राजु बौरासी, डॉ. रितुराज टांेग्या, डॉ. विनय दत्ता, अंकित वर्मा, कैलाश शर्मा, वीर सिंह यादव, श्रीमती ज्योति श्रीमती अर्चना वाडेकर, श्रीमती आभा यादव, कैलाश अजमेरा, आशीषतोमर, विनोद, शाकीर मुन्ना, अनिल जोशी, श्रीमती ममता कुमावत, राकेश शर्मा व अन्य का अतिथियों द्वारा प्रशस्तित्र पत्र, देशी गोधन से निर्मित मां अहिल्या की प्रतिमा, मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।