MP

इंदौर में चौथे चरण की वोटिंग जारी, भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार समेत मतदान केंद्र पहुंच किया मतदान

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 13, 2024

आज सोमवार को देश भर की कुल 96 सीटों पर मतदान जारी है। साथ ही, प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों में से एक सीट इंदौर की भी है। इस बार बीजेपी समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं ,इंदौर में सुबह 7 से11 बजे के बीच 25% वोटिंग हुई। बता दें कि इस बार कांग्रेस मैदान में नहीं है।

वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किया। साथ ही आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा समेत कलेक्टर श्री आशीष सिंह के साथ मतदान केंद्र पहुँचे और पहुंच कर मतदान किया। शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई नामी हस्तियों ने भी मतदान किया। शहर में मंत्री तुलसी सिलावट ने सपरिवार मतदान किया। साथ ही विधायक मधु वर्मा और गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और ग्रामीण अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने परिवार के साथ वोट डाला।