स्वीप अभियान चलाकर मानव आकृति बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 20, 2024

इंदौर 20 अप्रैल, 2024। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार के संबंध में जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है।

आज महू,भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू के प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप प्लान के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महू श्री चरणजीत सिंह हुड्डा के निर्देश पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मेजर डॉ. संजय सोहनी के मार्गदर्शन में मानव आकृति से 13 मई की  आकृति बनाई, ताकि जनसामान्य तथा विधार्थी अपने अभिभावक के साथ 13 मई को शत प्रतिशत मतदान में भाग ले सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ संजय सोहनी,कैप्टन डॉ कृष्णा भूरिया तथा 1एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी इंदौर तथा 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के कैडेट्स ने मानव आकृति बनाने में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया।