मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने की इंदौर में अनूठी पहल, महिलाओं ने क्रिकेट मैच खेलकर मतदान का दिया संदेश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 24, 2024

इंदौर : इंदौर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार अनेक नवाचार किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप अभियान लगातार चल रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने की एक और अनूठी पहल की गई है। यहां महिलाओं ने क्रिकेट खेलकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया।

स्वीप अभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन प्रभावी रूप से किया जा रहा है। इस सिलसिले में आज इंदौर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के बीच क्रिकेट मैच का स्वीप गतिविधि के रूप में आयोजन का अभिनव प्रयास किया गया। इन्दौर जनपद पंचायत के ग्राम सिंहासा व ग्राम असरावद खुर्द में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की क्रिकेट टीम बनाई गई। इन टीमों द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

इन महिला टीमो के मध्य खेल के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता बढाने के लिये प्रयास किये गये। जिसमे दोनों ग्राम की कुल 50 से अधिक महिला सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। ग्राम सिंहासा में दुलादेव स्वयं सहायता समूह एवं भवानी स्वयं सहायता समूह के बीच क्रिकेट खेला गया। जिसमें दुलादेव स्वयं सहायता समूह की टीम विजेता रही। इसी तरह ग्राम असरावद खुर्द में रूद्र स्वयं सहायता समूह और बजरंगबली स्वयं सहायता समूह के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें विजेता रूद्र समूह रहा।

उपरोक्त आयोजन के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनावो में अधिक से अधिक मतदान को बढ़ावा देना साथ ही मैच समाप्ति के पश्चात समूह की महिलाओ में मतदान करने की शपथ ली गयी। संकल्प लिया गया कि वे घर-घर जाकर समस्त मतदाताओ से सम्पर्क कर 13 मई को होने वाले मतदान में मतदान हेतु प्रेरित करेगी।

सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने ग्रामीण महिलाओं के बीच स्वीप गतिविधी के रूप में क्रिकेट मैच आयोजन के नवाचार की प्रशंसा की है एवं आशा व्यक्त की है कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वीप अन्तर्गत क्रिकेट में भागीदारी जिले की समस्त महिलाओं को मतदाता के रूप में लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाने को प्रेरित करेगी।