Indore Rangpanchami 2024 : टोरी कॉर्नर गेर के संयोजक शेखर गिरी के बड़े भाई सतीश गिरी (73) पिता स्व छोटेलाल गिरी का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। उनकी शवयात्रा अपराह्न 4 बजे निवास 15/2 तंबोली बाखल मल्हारगंज से निकाली जाएगी और अंतिम संस्कार पंचकुइया मुक्तिधाम पर होगा।
परिवार में शोक के कारण (शनिवार ) रंगपंचमी पर टोरी कार्नर से निकलने वाली गेर इस बार नहीं निकलेगी।गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब शोक के कारण 75वें वर्ष में गेर निरस्त करना पड़ रही है।
![Indore : टोरी कॉर्नर गेर संयोजक के बड़े भाई का निधन, शोक के कारण पहली बार नहीं निकलेगी गेर](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/03/gks.jpg)
इंदौर की गेर वाले रंग महोत्सव को यूनेस्को धरोहर में शामिल करने के लिए बीते तीन साल से जो पहल चल रही है उसमें टोरी कार्नर वाली इस गेर का खास महत्व इसलिए भी है कि होल्कर रियासत के बाद रंगपंचमी पर गैर की शुरुआत पूर्व पार्षद बाबूलाल गिरी और उनकी मित्रमंडली ने ही थी।