इंदौर। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में लोगों ने अपनी छत और बालकनियो में पक्षियों के लिए सकोरे भरकर रखना शुरू कर दिया है। ताकि इन बेजुबानों को पानी के लिए भटकन ना पड़े।
गर्मी के सीजन में सकोरों की बढ़ रही डिमांड
![पक्षियों के लिए ठंडा जल रखने के लिए शहर में बड़ी सकोरों की डिमांड, लोग अपनी छत और बालकनी में रख रहें सकोरों में पानी 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-15-at-3.17.52-PM-1.jpeg)
Read More : अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए धीरेंद्र शास्त्री, पोस्ट में लिखी ये बात
बरसों से मिट्टी के समान बनाने वाले विकास प्रजापत बताते हैं कि हमारे पूर्वज के जमाने से हम शहर में मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य कर रहे हैं। इंदौर में काफी दिलदार लोग है, अब जब लोग हमारे ठीयों पर मिट्टी के बर्तन लेने आते हैं तो पहले, पक्षियों के लिए सकोरे मांगते हैं। गर्मी का सीजन बढ़ते ही इनकी डिमांड भी बढ़ने लगी है। खास बात यह है कि इस बार तैयार किए गए इन सकोरो में आकर्षक डिजाइन की गई है, जो दिखने में काफी आकर्षक लगती है। एक सकोरे की कीमत 30 रुपए से शुरू होकर 100 तक है।
Read More : Salman Khan ने अपनी Ex गर्लफ्रेंड पर तंज कसते हुए, बयां किया अपने टूटे दिल का हाल, कहा- जान कहकर
पानी के साथ रखा जा सकता है, दाना पानी
यह सकोरे काफी मजबूती के साथ तैयार किए गए है, जिससे यह आसानी से नहीं टूटते हैं। शहर में हर चौराहे पर लगभग मिट्टी के बर्तन के साथ यह सकोरे बेचे जा रहे हैं। इन साकोरो में पानी के साथ साथ एक लेयर बनाई गई है, जिसमें आसानी से दाना रखा जा सकता है। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके।