क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में तीन हजार रूपए का इनामी फरार आरोपी

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 2, 2022

पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपयुक्त (Crime Branch Indore) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।

must read: Omicron Alert: इंदौर में मास्क नही लगाने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तोकखुर्द जिला देवास के अप.क्रं. 420/21 के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी राहुल पिता रामचंद्र कुमावत उम्र 23 निवासी ग्राम दातोदा इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपी अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी पर देवास पुलिस के द्वारा 3,000 रू. का इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी। आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तोकखुर्द जिला देवास के सुपुर्द किया। आरोपी से पूछताछ जारी है ।