Indore News : धार रोड को कैट रोड से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा किया जाए

mukti_gupta
Published:

इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के द्वारा आयोजित इंदौर के विकास में इंडस्ट्री की रूपरेखा मीटिंग में ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की टीम ने शिरकत की l आइडिए के मास्टर प्लान के तहत विकास कार्यों की उन्होंने जानकारी दी l फोरम के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि वर्षों से हमारी मांग रही है कि राउ के उद्योगों को धार रोड से जोड़ने हेतु एवं धार रोड के उद्योगों को राउ से जोड़ने हेतु हवा बंगले के सामने से एक छोटी सी सड़क एक 30 फुट की सड़क है यदि उसको 60 फीट का बड़ा बनाया जाए जिससे की दोनों और आने जाने में में समय एवं इंधन की बचत होगी ट्रैफिक जाम भी नहीं होगा और ध्वनि तथा वायु प्रदर्शन भी नहीं होगा इससे दोनों और के ट्राफिक का बंटवारा किया जा सकेगा .

सुपर कॉरिडोर पर बनने वाले स्टार्टअप पार्क में भी संस्था ने मांग की है की यंग एवं वुमन एंटरप्रेन्योर को प्राथमिकता दी जाए तथा को वर्किंग स्पेस को सस्ते दामों में उपलब्ध कराया जाए l धार रोड पर बनने वाले इंडस्ट्रियल क्लस्टर के बारे में भी संस्था की ओर से सुझाव दिए गए.

Also Read : Indore : बिजली कंपनी की खेल स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

शहर के बीच में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया को बहुमंजिला इमारतों के रूप में बदल कर अलग-अलग इंडस्ट्रीज को अलग-अलग फ्लोर पर जगह दी जाए . संस्था की ओर से नरेश मुंद्रे संदीप जेठालिया देवलाल शर्मा आदित्य सिंह रघुवंशी हर्षवर्धन काबरा सोमेश सिंह सिद्धार्थ एवं रुद्रांश उपस्थित रहे.