शहर के काजी ने इंदौर के लोगों की सहनशीलता की मिसाल कुछ इस रूप में दी

होली रंग पंचमी रमजान गुड़ फ्रायडे आदि त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई शांति समिति की बैठक में शामिल हिंदू, मुस्लिम, सिख, बोहरा समाज, ईसाई समाज के प्रमुख लोगों ने इंदौर में आपसी भाईचारे की कई मिसाले दीं और कहा कि सभी त्यौहार धार्मिक एकता और सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे। कल बैठक में सभी ने इस बात की प्रशंसा भी की कि इस बार शांति समिति में शहर के लगभग सभी प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया और लगभग सभी को बोलने का मौका भी दिया गया।

Read More : अपने कार्यों में लाएं सकारात्मकता, जीवन में मिलेगी सफलता

कुछ वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की शांति समिति की बैठक पहले कभी नहीं हुई। कलेक्टर मनीष सिंह के सुझाव पर सभी ने यह जवाबदारी भी ली कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विशेष रूप से इन त्योहारों पर सक्रिय रहेंगे और कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब ना कर पाए इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे।

शहर के काजी ने इंदौर के लोगों की सहनशीलता की मिसाल कुछ इस रूप में दी

Read More : Tithi: आज है चैत्र कृष्ण द्वितीया तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

इस बीच शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने इंदौर शहर के लोगों की सहनशीलता की मिसाल देते हुए कहा कि यहां के लोग तो इतने सहनशील हैं कि अपने 100-100 साल पुराने मकानों को भी शहर के विकास के लिए तुड़वा लिया और उफ़ तक नहीं किया । उन्होंने मौजूद अधिकारियों से यह भी कहा कि और कोई शहर होता तो आप लोग इतना नहीं तोड़ पाते।