मतदान दलों के मतदान केंद्र पहुँचते ही शुरू हो गई उनके मानदेय भुगतान की प्रक्रिया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 12, 2024

कल दोपहर तक संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खातों में जमा हो जाएगी राशि


इंदौर 12 मई 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लोकसभा निर्वाचन में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय के त्वरित भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आज मतदान दलों को उनके मतदान केंद्रों में पहुंचने की रिपोर्ट आते ही उन्हें तत्काल मानदेय भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं प्रशिक्षण के प्रभारी  श्री रामप्रकाश अहिरवार ने बताया है कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आज शाम से ही कोषालय में मानदेय के बिल लगा दिए गए हैं। कल दोपहर तक संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खातों में राशि पहुँच जाएगी। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सुश्री अनुपमा निनामा ने बताया है कि जिला कोषालय द्वारा इस संबंध में तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। सभी नोडल अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर से उनके यहाँ नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के नाम और बैंक डिटेल पहले ही प्राप्त कर ली गई थी। श्री अहिरवार ने बताया है कि निर्वाचन कार्य में संलग्न कुल 16 हजार 124 अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है। जिनमें 277 सेक्टर ऑफिसर, 61 मास्टर ट्रेनर, 11 हजार 772 मतदानकर्मी, 72 वीएसटी, 39 वीवीटी, 123 एटी, 7 ईएक्सपी मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम, 582 माइक्रो ऑब्जर्वर, 11 एईओ, 88 एमसीएमसी, 66 एफएसटी, 81 एसएसटी, 2945 एसपीओ कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के मानदेय का भुगतान निर्वाचन में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को किया जाएगा।