अन्नपूर्णा से सुदामा नगर रिंग रोड को जोड़ने वाले मार्ग की बाधा हुई दूर, झुग्गी बस्ती के 384 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना में किया पुनर्वास

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 14, 2024

आज पश्चिम क्षेत्र के सुनियोजित विकास के तहत, अन्नपूर्णा से सुदामा नगर रिंग रोड को जोड़ने वाले मार्ग में स्थित 384 रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत तृप्ति परिसर में आवंटित आवास प्रदान कर पुनर्वासित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य यहां के निवासियों को बेहतर जीवनयापन की सुविधाएं प्रदान करना है।इस पुनर्वास प्रक्रिया के तहत, रिंग रोड पर बस्तियों में रहने वाले सभी पात्र परिवारों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवासों में स्थानांतरित किया गया जो इन परिवारों को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास प्रदान करते हैं।

इसके अतिरिक्त, अन्नपूर्णा से सुदामा नगर रिंग रोड के विस्तार और सुधार कार्यों में बाधक रही चाट चौपाटी पर भी रिमूवल की कार्रवाई की गई। यह चौपाटी अतिक्रमण के तहत अवैध रूप से स्थापित की गई थी, जो मार्ग के यातायात प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर रही थी। रिमूवल की इस कार्रवाई के बाद, मार्ग के चौड़ीकरण और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

आचार संहिता हटने के बाद विकास की दृष्टि से मास्टर प्लान की सड़कों के निर्माण की दृष्टि से जहां एक ओर हमने (आर ई २)पर अतिक्रमण हटाने का काम किया है वहीं आज पश्चिम क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण रोड जो अन्नपूर्णा मंदिर रोड़ को सुदामा नगर से जोड़ती है वह पश्चिम क्षेत्र के विकास के दृष्टि से उसको आगे बढ़ाने के दृष्टि से वहां उपस्थित जितनी भी झुग्गीया थी उनको पहले स सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट दे कर उसके बाद उस रोड से उनको सम्मान के साथ हटा कर आज रोड के जितने बाधक निर्माण थे उनको हटाया गया है।मुझे लगता है कि इंदौर शहर के विकास में यह महत्वपूर्ण योगदान होगा और आने वाले समय में करीब छ सो करोड़ की लागत से २५ मास्टर प्लान की सड़कों का और निर्माण का काम हम जल्द ही एम आई सी से पारित करने का काम करेंगे।