मेहंदी से निखर रहें है मतदान के रंग, जिले में जगह-जगह हो रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम

Deepak Meena
Published:

इंदौर : इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में विशेष प्रयास किये जा रहे है। इन्हीं प्रयासों के अन्तर्गत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।

इन कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग के लोग उत्साहित होकर भागीदारी कर रहे हैं। इसी के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपनी हथैलियों पर मेहन्दी के रंगों को निखार कर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

आँगनवाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और पोस्टरों पर स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा मतदान करने के लिए शपथ भी ली जा रही है। जागरूकता कार्यक्रमों का क्रियान्वयन निरन्तर जारी रहेगा।