फीनिक्स में शुरू हो गया है, सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 15, 2024

आपके पसंदीदा फीनिक्स सिटाडेल में शुरू हो गया है, फीनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल- ये इतना ग्रैंड शॉपिंग फेस्टिवल है जिसमें हर ब्रांड्स पर एक्साइटिंग डील्स मिलेंगे साथ ही मिलेंगे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स जैसे 5000/- रुपये की खरीदारी करें और जीत सकते हैं प्रीमियम कार, हर महीने बाइक, साथ ही हर वीक जीत सकते हैं गोल्ड ज्वेलरी, लगेज बैग और भी बहुत कुछ.

इतना ही नहीं, फीनिक्स सिटाडेल के और भी स्पेशल ऑफर्स हैं जो निश्चित ही ग्राहकों को लुभाएंगे, जिसमें शामिल हैं 25,000/- रुपये की खरीदारी करने पर 5 ग्राम का सुनिश्चित चांदी का सिक्का, 75,000/- रुपये और उससे अधिक की खरीदारी करने पर इंदौर में सुनिश्चित स्टैकेशन, रु. 1,00,000/- और उससे अधिक की खरीदारी करने पर सेंट रेजिस , फीनिक्स पैलेडियम, मुंबई में सुनिश्चित स्टैकेशन. अब इतना सब मिलेगा तो कौन शॉपिंग नहीं करेगा.

15 जून से अगस्त तक चलने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल में फैशन ब्रांड्स हो, इलेक्ट्रॉनिक्स हो या लाइफस्टाइल स्टोर्स सभी पर बेहतरीन डील्स और ऑफर्स मिलने वाले हैं. लोगों ने अभी से इस शॉपिंग फेस्टिवल का मजा लेना स्टार्ट कर दिया है. शॉपिंग फेस्टिवल के साथ फीनिक्स में लोगों ने शनिवार को सागरवाली कव्वाली का भी आनंद लिया, सागर 15 साल की उम्र से ही कव्वाली गायक के तौर पर परफॉर्म करते आ रहे हैं. सागर के प्रदर्शन की विशेषता उनकी शक्तिशाली आवाज, भावपूर्ण गायन और मंच पर बेजोड़ ऊर्जा है. ऑडियंस को उनका यह अंदाज़ खूब पसंद आया.