स्वर्णिम फाउंडेशन एवं महिला बाल विकास विभाग वर्षभर करवाएगा नि:शुल्क दिव्यांग सर्जरी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 14, 2024

Indore News : स्वर्णिम फ़ाउंडेशन एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा वर्षभर चलने वाले नि:शुल्क दिव्यांग सर्जरी शिविर के फ़ोल्डर का विमोचन महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, समाजसेवी वीरेन्द्र जैन, रेखा जैन, संयुक्त संचालक डॉ संध्या व्यास एवं स्वर्णिम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक जैन द्वारा किया गया।

स्वर्णिम फाउंडेशन एवं महिला बाल विकास विभाग वर्षभर करवाएगा नि:शुल्क दिव्यांग सर्जरी

यह शिविर 15 जून से प्रारंभ होकर एक वर्ष तक चलेगा। मंत्री द्वारा विभाग को आदेशित किया गया है कि प्रदेश के सभी दिव्यांग बच्चों को जो चल नहीं पाते हैं, मेंढक की तरह फुदक फुदक कर चलते हैं, उनकी शिनाख्त कर शिविर में भेजें। स्वर्णिम जैन ने बतलाया कि शिविर में आने के पूर्व मरीज़ का फ़ोटो एवं वीडियो बनाकर मो नं 8319543901 पर भेजें।

स्वर्णिम फाउंडेशन एवं महिला बाल विकास विभाग वर्षभर करवाएगा नि:शुल्क दिव्यांग सर्जरी

सर्जरी हो सकती है, कंफर्म करने पर मरीज़ इंदौर आकर यूनिक हास्पिटल अन्नपूर्णा मंदिर रोड में भर्ती हो जावें। मरीज़ को आने जाने के लिए एक हज़ार रुपये की मदद भी की जावेगी। सर्जरी, दवाईयां, जाँच सभी नि: शुल्क रहेगा और मरीज़ और अटैंडेंट की खाने और रहने की व्यवस्था भी रहेगी। आभार डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट आफ़िसर रामनिवास बुधोलिया द्वारा व्यक्त किया गया।