इंदौर। खुद की तरक्की और बेहतर लाइफ स्टाइल के लिए कई लोग दिन रात मेहनत करते है। इस संघर्ष का प्रभाव ना की सिर्फ़ उनके जीवन पर बल्कि प्रदेश और देश की तरक्की पर भी पड़ता है।
दिन भर की व्यस्तता के चलते कई लोग नाश्ता, पानी और अन्य स्वल्पाहार अपने काम के दौरान ही करते है, ऐसी ही व्यस्तता और तकनीकी साधनों में व्यस्त जनजीवन के स्टेच्यू ब्रिलियंट कन्वेंसन सेंटर जाने वाले मैन रोड पर लगाए गए है।
Also Read : बॉलीवुड कलाकारों से कम नहीं है खेसारी लाल यादव के ठाठ, मुंबई में इस आलीशान घर के हैं मालिक, देखें फोटो
8 से 10 फीट की ऊंचाई वाले यह स्टेच्यू प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए तैयार किए जा रहे है। स्वदेशी हो या विदेशी सूट बूट का कल्चर सभी को अपनी और आकर्षित करता है, और यह स्टेच्यू आने वाले मेहमानों को अपनी और आकर्षित करेंगे।









