इंदौर में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, एक की मौत, कई घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 27, 2024

इंदौर : बुधवार शाम को शहर के एलआईजी चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


बता दें कि, पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एमआईजी थाने के एसआई सचिन आर्य ने बताया , हादसा तब हुआ जब सिग्नल खुलते ही बाइक सवार अचानक रॉन्ग साइड से निकला।

सामने से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे एजाज पुत्र आसिफ खान निवासी मालवीय नगर की मौत हो गई। कार ने टक्कर से कई अन्य गाड़ियों को भी नुकसान हुआ और दो अन्य लोगों को भी टक्कर लगी।

इतना ही नहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।