इंदौर में बनेंगे सोलर पैनल और EV व्हीकल चार्जिंग स्टेशन!

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 10, 2024

Indore News : संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में म.प्र. हाउसिंग बोर्ड के संभागीय एवं जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने संभाग के विभिन्न जिलों में विभाग के माध्यम से किये जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि संभाग के विभिन्न जिलों की बड़ी तहसीलों में बेहतर प्लानिंग के साथ आदर्श कॉलोनी विकसित करें। उन्होंने पुर्नधनत्वीकरण योजना के निर्माणधीन कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न जिलों में सिविल लाइन डेवल्पमेंट के तहत बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य किये जाए।

उन्होंने महेश्वर में अहिल्या लोक विकास हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक नवीन कार्य योजना में सोलर पेनल एवं ईवी व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की प्लानिंग सुनिश्चित की जाये। बैठक में डिप्टी कमिश्नर हाऊसिंग बोर्ड महेन्द्र सिंह सहित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।