MP

सिंगापुर की प्रीमियम फर्नीचर कंपनी होम्सटूलाइफ ने इंदौर में खोला अपना फ्रेंचाइजी स्टोर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 18, 2023

Indore : सिंगापुर की प्रीमियम फर्नीचर फर्म होम्सटूलाइफ 2016 से ग्राहकों को एक शानदार शॉपिंग एक्सपीरियंस दे रही है. होम्सटूलाइफ ने भारत में अपनी मौजूदगी बढाते हुए इंदौर के फीनिक्स सिटाडेल मॉल में अपना नया फ्रैंचाइजी आउटलेट शुरू किया है. फीनिक्स सिटाडेल मॉल इंदौर शहर के सबसे व्यस्त शॉपिंग सेंटर में से एक है. इस मॉल में कई बड़े ब्रांडों के शोरूम्स है, जहां खरीदारों की भारी भीड़ पहुंचती है.

होम्सटूलाइफ काफी तेजी से पूरे भारत में अपने फ़्रैंचाइज़ी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. हम आने वाले दिनों में और अधिक शहरों में खुलने वाले फ़्रेंचाइज़ी स्टोर और इसके माध्यम से भारतीय बाजार की सेवा करने को ले कर काफी उत्साहित है. हमें इंदौर का हिस्सा बनने पर गर्व है क्योंकि यह शहर लगातार विकसित और बड़ा होता जा रहा है.

सिंगापुर की प्रीमियम फर्नीचर कंपनी होम्सटूलाइफ ने इंदौर में खोला अपना फ्रेंचाइजी स्टोर

सिंगापुर की प्रीमियम फर्नीचर कंपनी होम्सटूलाइफ ने इंदौर में खोला अपना फ्रेंचाइजी स्टोर

होम्सटूलाइफ की शुरुआत घर मालिकों को अपने घरों को इस तरह डिजाइन करने में मदद देने के मकसद से की गई थी जो उनके शानदार व्यक्तित्व को प्रदर्शित कर सके. हमारी पारदर्शी मूल्य निर्धारण नीति के कारण, हमारे सभी शोरूमों की कीमतें समान हैं. ग्राहक पेशेवर सेवा प्रदान करने वाले हमारे कर्मचारियों पर भरोसा कर सकते हैं.

स्टोर लांच के मौके पर होम्सटूलाइफ के ग्लोबल ब्रांड हेड सेलेस्टे फुआ ने कहा, “मैं शहर के विकास से प्रभावित हूं और मानती हूं कि इंदौर में अभी भी काफी संभावनाएं हैं. एक समृद्ध संस्कृति और विरासत के साथ, होम्सटूलाइफ इंदौर जैसे ऐतिहासिक महत्व वाले शहर के घरों की जरूरतों को पूरा कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा है. इंदौर में होम्सटूलाइफ की एंट्री मेक इन इंडिया की सोच और खुद को कस्टमाइज करने की क्षमता के साथ हुई हैं, जो इसकी विशेषताएं भी हैं.”

होम्सटूलाइफ के कंट्री हेड इंडिया, वरूण कांत ने कहा, “उच्च-गुणवत्ता, प्रतिस्पर्धी मूल्य वाले फर्नीचर की पेशकश कर होम्सटूलाइफ भारत में बहुत तेज गति से विस्तार कर रहा है. वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े सोफा निर्माताओं में से एक होम्सटूलाइफ “मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड” की सोच के साथ ग्लोबल स्टाइल और 10 साल की क्वालिटी वारंटी देता हैं.”

हमारे सोफे बहुउपयोगी हैं और शानदार आराम अनुभव देते हुए आपके इन्टेरियर डेकोरेशन को और भी बेहतर बनाते है. सोफे के तकनीकी निर्माण की बेहतर समझ और लेटेस्ट डिजाइन हमारे ग्राहकों को सोफा की एक शानदार कैटेगरी उपलब्ध कराते हैं. हमारे चमड़े और कपड़े 17 से अधिक किस्मों में आते हैं, जो नेचुरल और फैमिली फ्रेंडली तो है ही, साथ ही लोगों की जीवन शैली जरूरतों के अनुरूप भी हैं.

होम्सटूलाइफ के बारे में

होम्सटूलाइफ एक फर्नीचर ब्रांड है जो घर मालिकों के रहने की जगह को सुन्दर और आरामदायक बनाने में माहिर है. हमारे उत्पाद उच्च गुणवत्ता और उच्च मानकों को पूरा करने के लिए डिजाइन और तैयार किए गए है. इसमें कमरे के साज-सामान, रहने और खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले फर्नीचर शामिल है. सिंगापुर में इसके पांच स्टोर है और अब भारत में भी इंदौर, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में फ्रेंचाइजी के साथ मुंबई में इसका पहला फ्लैगशिप स्टोर खुल चुका है. भारत में यह अब तेजी से अपना विस्तार कर रहा है. प्रीमियम गुणवत्ता और कस्टमाइज क्षमता वाले आधुनिक फर्नीचर के साथ हम घर मालिकों के रहने की जगह शानदार और आरामदायक बनाने में मदद करते हैं.