इंदौर। बायोमेडिकल साइंस के क्षेत्र में अनुसंधान सहयोग के संदर्भ में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी और आईआईटी इंदौर के बीच आईआईटी कैंपस में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ. संजीव नारंग, साइंटिफिक डॉ.नेहा जायसवाल और आईआईटी इंदौर के बायोमेडिकल साइंसेस विभाग के डॉ. हेम चंद्र झा उपस्थित थे। बैठक तीन सत्रों में आयोजित की गई।
![आईआईटी इंदौर और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के बीच रिसर्च पर हुई साथ में मीटिंग, भविष्य की शोध योजनाओं पर की चर्चा 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0007.jpg)
इसमें पीएचडी स्कॉलर से उनके रिसर्च प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। दोनों संस्थानों के बीच भविष्य में रिसर्च से जुड़ी जानकारी साझा करने के साथ बेहतर सहयोग पर योजना बनाई गई। 8 पीएचडी स्कॉलर्स के साथ सभी विशेषज्ञों ने चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक उपकरण और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत विवरण दिया।