गांधी भवन पर महापौर के निर्णय का संजय शुक्ला ने किया स्वागत, कहा-दिए गए उपहार के लिए धन्यवाद

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: May 25, 2023

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला ने महापौर के द्वारा गांधी हाल को ठेके पर नहीं देने की घोषणा का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन के दिन महापौर के द्वारा इंदौर शहर को यह जो उपहार दिया गया है उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं ।

PunjabKesari

शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि शहर की जनता में गांधी हाल को ठेके पर देने के निगम के फैसले के खिलाफ माहौल तैयार हो गया था । कांग्रेस की ओर से हमने जनआंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया था । इस स्थिति के बीच में चाहे घबराहट में ही सही लेकिन महापौर के द्वारा गांधी हाल को ठेके पर नहीं देने का जो फैसला लिया गया है वह स्वागत योग्य है । मेरे जन्मदिन के दिन महापौर के द्वारा दिए गए इस उपहार के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं ।

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर को संचालन संधारण के नाम पर निजी क्षेत्र को सपने का जो प्रयास किया गया वह घोर आपत्तिजनक है । अब आवश्यक यह है कि महापौर के द्वारा उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिनके द्वारा यह इतना बड़ा फैसला लेकर उसके क्रियान्वयन की दिशा में काम किया गया ।बता दें कि पिछले दिनों शहर की सालों पुरानी धरोहर गांधी हाल को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपए लगाकर सजाया संवारा जाना था। इसी बीच स्मार्ट सिटी ने तय किया था कि इसे 50 लाख रुपए सालाना पर लीज पर दिया जाएगा जिसको लेकर चारों तरफ विरोध शुरू हो गया था। वही कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भ्रष्टाचार तक के आरोप भी नगर निगम पर लगा दिए थे।