सांसद के प्रयासों से रेलवे प्रोजेक्ट्स को जल्द मिलेगी गति, 1,453 करोड़ रुपए की मिली सौगात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 3, 2022

इंदौर : बजट (Budget) में रेलवे से जुड़े इंदौर (Indore) से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 1,453 करोड़ रु रु की राशि स्वीकृत की गई है। सांसद शंकर लालवानी (MP shankar lalwani) ने इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। बजट में इंदौर-दाहोद के लिए 265 करोड़ रु, इंदौर से महू, खंडवा के लिए 888 करोड़ रु और इंदौर-देवास-उज्जैन के लिए 200 करोड़ रु मिले है।

Must Read : क्रॉईम ब्रांच की गिरफ्त में चरस की तस्करी करने वाला आरोपी

सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर से जुड़ी इन योजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राशि स्वीकृत की है। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से इंदौर के विकास को गति मिलेगी और आसपास के क्षेत्र भी आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के प्रोजेक्ट पर अलग से काम होगा।