Father’s day 2024 : अपने पिता के साथ डालें खूबसूरत फोटो और बताएं उसके पीछे की कहानी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 15, 2024

Father’s day 2024 : पिता और बच्चों का रिश्ता हमेशा ही ख़ास माना गया गया है, पिता निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों के लिए काम करते हैं। इस खूबसूरत रिश्ते की प्यारी यादों को और बेहतरीन बनाने के लिए और पिता के समर्पण, प्रेम और जिम्मेदारी के सम्मान के रूप में हर साल जून के तीसरे रविवार के दिन फादर्स डे मनाया जाता है।

इस साल रविवार 16 जून को फादर्स डे के खास मौके पर इंदौर का द पार्क एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जहाँ प्रतिभागियों को अपने पिता के साथ बिताए गए खास पलों को साझा करना है, उनके साथ अपनी सबसे प्यारी फोटो को द पार्क के सोशल मीडिया हैंडल पर टैग करना है और साथ ही उस फोटो के पीछे की कहानी बतानी है। सर्वश्रेष्ठ कहानियों का चयन किया जाएगा और प्राइज में विजेता अपने परिवार के साथ (कुल 6 लोगों के लिए) इंदौर के होटल द पार्क के रेस्टोरेंट एपिसेंटर में एक स्पेशल ब्रंच का आनंद उठा सकते हैं।

प्रतियोगी अपनी फोटो शनिवार दोपहर एक बजे तक @theparkindore को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टैग कर सकते हैं। विजेताओं की घोषणा शनिवार 15 जून की शाम को की जाएगी। इस फादर्स डे को और भी खास बनाएं और अपने पिता को एक यादगार ब्रंच का तोहफा दें।