Indore News : पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद पकड़े अवैध एम.डी.ड्रग्स के 2 सप्लायर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 11, 2022

इंदौर(Indore News): शहर में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की खरीदी/ब्रिकी पर अंकुश लगाने एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को ऑपरेशन प्रहार एवं नार्को हेल्पलाइन का संचालन कर अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन – 3 धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अति पुलिस उपायुक्त जोन – 3 राजेश सिंह रघुवंशी द्वारा क्षेत्र में नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यशील येवले द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ एम.डी.ड्रग्स के साथ 02 आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।

Read More : होम क्वारंटीन नहीं, 14 दिन स्वयं को रखना होगा ध्यान

क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम सें दिनांक 10.02.2022 को अवैध मादक पदार्थ के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि एम.आर.10 ब्रिज के नीचे थाना हीरानगर इन्दौर पर दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ मेफैड़्रोन (एम.डी.ड्रग्स) की सप्लाई करने आने वाले है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर कुछ दूरी पर छुपकर संदिग्धों का इंतजार किया। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कूटी से आते दिखे जिन्हे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकडा।

Read More : Waiting के भी टिकट नहीं मिल रहे इन ट्रेनों में

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकडकर पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. इरफान पिता कमरुउद्दीन उम्र. 28 वर्ष निवासी. 35/5 चम्पाबाग इन्दौर, 2. मोहम्मद शमशाद पिता मोहम्मद रिहाय अहमद उम्र. 23 वर्ष निवासी. एम. आऱ. 10 किन्नर समाज भैरू बाबा मन्दिर के पीछे इन्दौर होना बताया। पुलिस टीम द्वारा एन.डी.पी.एस.एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए विधिअनुरूप कार्यवाही करतें हुए आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक कुल अवैध मादक पदार्थ एम.डी. (मेफैड्रोन) 46 ग्राम कीमती लगभग 5,00,000/- रुपये की एवं मादक पदार्थ परिवहन व बेचने में प्रयुक्त बिना नम्बर की एक स्कूटी बरामद की गई है।उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर निरीक्षक  सतीश कुमार पटेल, उनि. शिवराज सिंह ठाकुर, आर. 1277 विशाल जादौन, आर. 3387 मुकेश जादौन, आर. 3720 जितेन्द्र गोयल की सराहनीय भूमिका रही।