पाइल्स एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन का शिविर 1-2 मई को

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 24, 2024

इंदौर : रॉबर्ट्स नर्सिंग होम इंदौर में 1 एवं 2 मई 2024 को रोटरी क्लब ऑफ इंदौर के सहयोग से पाइल्स एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में ऑपरेशन रियायती दरों होंगे। शहर के प्रसिद्ध एवं अनुभवी सर्जन डॉ. अपूर्व चौधरी, डॉ. प्रणव मंडोवरा एवं डॉ. संजय हवलदार द्वारा ऑपरेशन्स किये जायेंगे। नर्सिंग होम के मानद सचिव डॉ. विजयसेन यशलाहा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 07313695090, 07313695087 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।