रीवा में मात्र 50 घंटे में खड़ा किया गया ऑक्सीजन प्लांट, प्रतिदिन भरे जाएंगे 100 सिलेंड

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 4, 2021

देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए रीवा में वहां के प्रशासन द्वारा मात्र 50 घंटे में ऑक्सीजन प्लांट सरकारी अस्पताल के परिसर में खड़ा कर दिया गया जिससे प्रति दिन 100 सिलेंडर भरे जा सकेंगे। बताया जाता है कि दिल्ली में ऑक्सीजन प्लांट का आर्डर देने के बाद अस्पताल परिसर में पहले से प्लांट लगाने के लिए आवश्यक तैयारी कर ली गई थी जैसे ही प्लांट दिल्ली से आया उसे 50 घंटे में चालू कर दिया गया इस तरह से रीवा ने एक मिसाल पेश की है जिसका अनुसरण करके देश भर के अस्पतालों में इस तरह के प्लांट लगाए जा सकते हैं।